बहुत-बहुत अच्छा किया ठेके का विरोध
सामाजिक समारोहों जैसे होली मिलन इत्यादि में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व तथाकथित नेताओं की शिरकत करवाना असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देना है। ऐसे समाज कंटकों को ऐसे समारोहों से दूर रखना चाहिए और इनका बहिष्कार किया जाना चाहिए। इनके साथ मिलना जुलना सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है।
@JyotiSingh-y3t