विष्णु शंकर जैन और उनके पिता हिन्दूओ के लिए राष्ट्रीय धरोहर जैसे हैँ.. हमें गर्व हैँ
यह धार्मिक चेतना है , समाज जग रहा है और अब यह किसी सूरतेहाल में दब नहीं सकती। आपके वीडियो को नमन है। आपकी राय ही हमारी भी राय है।
विष्णू जैन सर बिलकुल सही है....हर सनातनी पूर्ण समर्थन करे यही हमारी बिनती है. जय श्रीराम..हर हर महादेव 🙏🙏
संभल में हरिहर मंदिर का प्रमाण: 1. हरिहर, हरि (भगवान विष्णु) और हर (भगवान शिव) शब्दों का मिश्रण है। यह सृजन, संरक्षण और विनाश की शक्तियों के संतुलन को दर्शाता है। यह इन दो शक्तिशाली शक्तियों (विष्णु और शिव) की एकता का प्रतीक है। प्रकृति के ये दो हिस्से ब्रह्मांड के संतुलन के लिए आवश्यक है। 2. एएसआई सर्वेक्षण रिपोर्ट 1874-75 के अनुसार, मस्जिद के अंदर और बाहर के खंभे पुराने हिंदू मंदिरों के बताए जाते हैं, जिन्हें प्लास्टर लगाकर छिपाने की कोशिश की गई थी। जब मस्जिद के एक खंभे से प्लास्टर हटाया गया, तो लाल रंग के प्राचीन खंभे दिखाई दिए, जो हिंदू मंदिरों में इस्तेमाल किए जाने वाले डिजाइन और संरचना के समान थे। 3. रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद में एक शिलालेख है, जिसमें लिखा है कि इसका निर्माण मीर हिंदू बेग ने 1527-28 ई. में पूरा किया था। मीर हिंदू बेग बाबर का दरबारी था, जिसने एक हिंदू मंदिर को मस्जिद में बदल दिया था। एएसआई के अनुसार, यह शिलालेख इस बात का प्रमाण है कि मस्जिद का निर्माण हिंदू धार्मिक स्थल को हटाकर किया गया था। 4. संभल की जामा मस्जिद के बारे में हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि इसे भगवान विष्णु के हिंदू मंदिर को ध्वस्त करके बनाया गया था। इस दावे का आधार बाबरनामा और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की रिपोर्ट को माना जाता है। 5. अकबर के शासनकाल के दौरान, आइन-ए-अकबरी लिखी गई थी, जिसमें संभल में हरि मंदिर नामक एक प्रमुख मंदिर का भी उल्लेख किया गया था। पाठ में मंदिर को भगवान विष्णु को समर्पित और भगवान कल्कि के अवतार की भविष्यवाणी की गई जन्मस्थली बताया गया है। इसने आगे बताया कि अकबर के समय में मंदिर का महत्व था, यह दर्शाता है कि हिंदुओं ने बाद के मुगल हस्तक्षेपों से पहले अस्थायी रूप से इस स्थान पर पुनः कब्जा कर लिया था। 6. एएसआई की 1879 की रिपोर्ट में भी कई ऐसे साक्ष्य दर्ज हैं जो हिंदू मंदिर के अस्तित्व की ओर इशारा करते हैं। मस्जिद के स्तंभ: मस्जिद के हिंदू स्तंभ मुस्लिम स्तंभों से अलग हैं और शुद्ध हिंदू वास्तुकला का प्रतीक है। गुंबद का जीर्णोद्धार: एएसआई के अनुसार, मस्जिद के गुंबद का जीर्णोद्धार 12वीं शताब्दी के दौरान हुआ था। पुरातात्विक अवशेष: मस्जिद की संरचना में हिंदू मंदिर के कई प्रतीक पाए गए, जिन्हें बाद में प्लास्टर से ढक दिया गया। 7. स्वतंत्रता के बाद, 19वीं शताब्दी में, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अलेक्जेंडर कनिंघम के नेतृत्व में ए.सी.एल. कार्लाइल ने संभल का सर्वेक्षण किया। कार्लाइल ने कहा कि मंदिर का आकार चौकोर था और इसका प्रवेश द्वार पूर्व दिशा की ओर था। उनका यह भी मानना है कि स्मारक को देखने पर हिंदू कला और वास्तुकला और बाद की अवधि के इस्लामी परिवर्धन के बीच स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है। 8. कार्लाइल ने मस्जिद की सीढ़ियाँ भी खोदीं और लाल बलुआ पत्थर से बनी हिंदू प्रतिमाएँ बरामद कीं, जिनमें से एक नालीदार स्तंभ का ऊपरी भाग था। प्रारंभिक मध्यकालीन हिंदू वास्तुकला में ऐसे स्तंभ प्रमुख थे। उन्होंने हिंदू मंदिर वास्तुकला के अनुरूप नालीदार स्तंभों, बलुआ पत्थर के टुकड़ों और अन्य कलाकृतियों का दस्तावेजीकरण किया। 9. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व निदेशक डॉ. डी.वी. शर्मा ने कहा है कि "यह मंदिर गुप्त काल से अस्तित्व में है, क्योंकि गुप्त विशेषताओं वाले मंदिर का अधिष्ठान वर्तमान मस्जिद में दिखाई देता है और गुर्जर-प्रतिहारों ने मंदिर का विस्तार भी किया था।" 10. सर्वेक्षण के नेता अलेक्जेंडर कनिंघम ने निष्कर्ष निकाला कि मूल स्मारक एक मंदिर था जिसे मस्जिद बनाने के लिए नष्ट कर दिया गया था।
हरि - विष्णु हर - शंकर 😎 That's why this is issue raise by the one n only श्री विष्णु शंकर जैन जी। 😊😊 हिंदू समाज सदैव इनका ऋणी रहेगा ❤❤
विष्णु जैन जी को कोटि कोटि धन्यवाद
शर्म की बात है हम सब के लिए कि वो अकेले लड़ रहे हैं हमें भी सबको साथ रखना चाहिए
Bhagwan to vah hai Jo sabhi insanon ke Dil.. mandiron mein nahin balki dilon mein❤. Aastha rakho Dil mein rakho.. Bhagwan vah hai Jo hamare purvaj hai.😊
विष्णुजी ने किया गुणगान महादेव जी ने किया वरदान अयोध्या में श्रीराम मुस्कराते , बच्चा बच्चा भगवा लहराते एक देश एक आवाज़ , जय जय श्री राम ❤🚩♥️
हिन्दुओ अपने स्वाभिमान को जगाओ एक जुट होकर विष्णु शंकर जैन को सपोर्ट करो। जय हिंद, जय भारत।
अति उत्तम रौनक भाई. आपने जिस तरह संपूर्ण विवरण संकलित करके उसे कुछ ही मिनटों में यहाँ प्रदर्शित किया है, वह प्रशंसा के योग्य है। आपका यह वीडियो लोगों को समझने में सहायता करेगा कि सत्य क्या है।
हिंदुओं का मसीहा श्री विष्णु शंकर जैन ❤❤.......we love u sir ❤
इन दोनों पिता पुत्र जैन को प्रणाम ! ये सनातनियों के सभी संरक्षक हैं ! एक हैं तो नेक हैं 🎉🎉🎉🎉🎉🎉 जय श्री राम ❤❤❤🎉🎉🎉🎉
हम सैल्यूट करते हैं ऐसे वकीलों को, जो बिना खौफ के, सनातनियों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं ❤❤❤❤ हर हर महादेव 🚩🚩🚩🙏
हम किसी धर्म या उस धर्म के लोगो का अहित नहीं चाहते लेकिन जो हमारा है और उसका हमारे पास सबूत भी है तो कृपया कर के बिना लड़ाई झगड़ो के हमे सोप देना चाहिए यही एक सच्चा धर्म है 🙏🏻
डा बाबा साहब दूरदर्शी थे उन्होंने 1947 में देश विभाजन की विभीषिका को देखा था । वे इस्लाम की फिलास्फी समझ गये थे इसलिए बाबा साहब ने कहा किजब तक भारत से एक भी एक मुस्लिम पाक नहीं जाता तब तक विभाजन बेइमानी होगा। यदि एक भी मुस्लिम भारत में रह गया तो फिर मुस्लिम समस्या देश में खडी हो जायेगी।
संभल की मस्जिद जहां हरिहर मंदिर था , उसका महत्व , वर्तमान स्थिति और संपूर्ण इतिहास : 1 ) स्कंद पुराण का 10 वा अध्याय , भागवत पुराण का 12 वा स्कन्द और कल्कि पुराण इन तीनों में संभल के हरिहर मंदिर का उल्लेख मिलता है । इन तीनों पुराणों में लिखा है कि भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि का जन्म संभल में ब्राह्मण कुल में होगा और उनके पिता का नाम विष्णुयश और माता का नाम सुमति होगा । 2 ) 2012 तक यहां कुछ हिस्सों में पूजा और अध्यात्मिक कार्य होते रहें लेकिन 2012 में सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क के कहने पर उसे जामा मस्जिद में तब्दील किया गया और 2020 में उसपर ASI का कब्जा हो गया । ASI प्रोटेक्टेड मॉन्यूमेंट के लिये प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट लागू नहीं हो सकता । 3 ) इस मंदिर में 68 तीर्थ और स्नान के 19 पवित्र कूप हुआ करते थे । 4) A.S.Beveridge ने बाबर ने खुद लिखी हुई बाबरनामा के हवाले से कहा है कि उसके सेनापति मीर हिंदू बेग ( मीर बाकी ) ने हरिहर मंदिर को रूपांतरित करके वहां शाही जामा मस्जिद बनाई । 5 ) आईन ए अकबरी के पृष्ठ 285 में भी यहीं लिखा गया है जो मीर हिंदू बेग ( मीर बाकी ) के बारे में बाबरनामा कहता है और उसमें यह भी लिखा है कि यह हिंदू मंदिर है तथा यहां हिंदू पूजा करते हैं । 1875 के ASI रिपोर्ट में भी यहीं कहा गया है । 6 ) कलिंघम आर्कियोलॉजिकल सर्वे के युवा आर्कियोलॉजिस्ट , ईसीएल कार्लाइल 1874 से 1876 तक पूरे इलाके में सर्वे किया । यह रिपोर्ट 1879 में कलकत्ता ASI ने पब्लिश की , जिसके पृष्ठ 25 , 26 पर लिखा है कि संभल के हरिहर मंदिर के पिलर्स को प्लास्टर लगाकर ढका हुआ था और उसके टूटे हुए हिस्सों में से लाल पत्थर के हिंदू मंदिर के पिलर्स दिख रहे थे । सामने से हिंदू मंदिर की छत्री दिखाई दे रही थी जो राजपूतों ने बनाई हुई मंदिरों में होती है । इतिहास बताता है कि यह मंदिर पृथ्वीराज चौहान ने बनाया था । वहां कलश और नारियल के चिन्ह भी थे जो हिंदू मंदिरों में होते हैं । वहां दो पर्शियन शिलालेख थे उनपर लिखा था कि साल 1555 में हुमायूँ के समय पर यह मंदिर बनाकर पूर्ण हुआ । 7 ) 2024 के मुरादाबाद कमीशनर गजेटियर जो सरकारी डॉक्यूमेंट है और जिसमें यूपी के राज्यपाल का पहला पन्ना है उसमें भी कहा गया है कि अबू फजल लिखित आईन ए अकबरी को ग्राहय रखते हुये यह हरिहर भगवान विष्णु का हिंदू मंदिर था ।
Vishnu Shankar jain ji ko koti koti pranam ❤❤❤❤❤❤
रौनक जी बड़ा दुख होता है, आपसे मुख से ऐसी बाते सुनकर।
@RJRaunac