@ShyamMeeraSingh1

आरएसएस पर ये पूरी सीरीज है, इसका ये पहला एपिसोड है, इस वीडियो को मिस मत करना, पूरी देखिये. इतिहास का बहुत बड़ा विषय है. चैनल सबस्क्राइब करते हुए जरूर जाइएगा. आपका एक एक लाइक, एक एक कमेन्ट हमारी मदद करता है.

@SaurabhKumar-zw1gq

में बचपन में शिशु मंदिर/विद्या मंदिर में पढ़ा हूं, शाखा और कैंप में भी गया हूं। तुम्हारी ये बात तो सही है कि हमेशा वीर हिन्दू राजाओं की कहानिया सुनाया करते थे, धर्म विशेष से डर दिखाते थे, और नेहरू गांधी पर अभद्र/अश्लील/धर्म विशेष परस्त कहानी/चुटकुले सुनाते थे। हम किशोरावस्थ में थे, खेल, अनुशासन और टीम एकता आदि में बहुत मजा आता था। पर जब होश सम्हाला, दुनिया देखी, पढ़ाई की, तर्क/प्रति प्रशन/आत्मचिंतन विकसित हुआ तो समझ आया कि कितने आगे की सोच ले के कोमल मन को कट्टर बनाने की ये फैक्ट्री चला रहे हैं।

@mohammadashrafali3680

जो डरा नहीं वही ज़िंदा है,, मीरा मां का श्याम।

@pdas6083

मैं आरएसएस से जुड़ा रहा हूं, शाखा में जाना शाखा लगाना विकिर कराना, आईटीसी भी किया ओटीसी के लिए नामित हुआ इन्ही सब के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठ के पदों पर कार्य भी किया जैसे जैसे उम्र बढ़ी शिक्षा की कक्षाएं बढ़ी और इतिहास, राजनीति शास्त्र और दर्शन शास्त्र में रुचि बढ़ी तो मैंने इन विषयों की कई सारी का अध्ययन किया तब जा कर मेरे ज्ञानचक्षु खुले और सही गलत में फर्क करना आया। इसके बाद मैंने आरएसएस से नाता तोड लिया। मैं ये सोचता था (देखता था) कि आरएसएस की इस सच्चाई को कोई भी व्यक्ति सामने नहीं रखा अभी तक जिसे आप ने बहुत ही सही और सरल तरीके से आप ने रख दिया क्या आप को डर नहीं लगता जैसे कि तमाम लोग इस डर की वजह से कभी इस बारे में इस प्रकार बोला नहीं नाही कोई सीरीज बनाकर सच को सामने रखा।

@vikrantrai1618

आपकी जानकारी बिल्कुल सही है। मैंने भी RSS के बारे में यही सुना और पढ़ा था। मैं RSS की शाखा में भी गया हूँ।

@KrantiEkVichar

सच्चा राष्ट्रभक्त हो आप भइया  क्योंकि आपने राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दिया। :- इंकलाब ज़िंदाबाद !

@Maikashmiri

Please be safe my brother. It takes  balls to speak truth in today’s times and you’re one of the bravest YouTubers in India. Lots of love and respect ✊

@pramodjain2365

मेरे पिताजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे तथा महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू से बहुत ज्यादा प्रभावित थे। वह आरएसएस के घोर विरोधी थे।उस हम लोग बहुत उम्र में छोटे थे इसलिए राजनीति की समझ नहीं थी। आप का यह वीडियो को देखकर आरएसएस और बीजेपी की सच्चाई समझ में आ गई है। आपका बहुत बहुत धन्यवाद श्याम मीरा सिंह जी

@AjayRPartner

इस फैसले से। यही से देश दो भागों में बंटना शुरू हो गया था।

@SANJAYSHARMA-gi1kk

SHRI SHYAM BHAYYA JI GREAT 👍 👌 👏 🙏

@ChoureRajan

श्याम भाई आपके बताने का तरीका अदभुत है, सराहनीय है, दुसरे आपकी रिसर्च बेहतरीन है.. 🌹🌹🌹🌹✅✅

@DevendraKumar-mf5ii

बहुत सुन्दर, आज के युवाओं को यह जानकारी नहीं है, यह आज के युवाओं की आंखें खोल देगा।

@RajeshMeeNa-05

अग्रेजों की  पिट्ठू आरएसएस का कच्चा चिट्टा खुलेगा ! आप श्याम मीरा भाई के साथ जुड़े रहे ! सबका हिसाब होगा इंकलाब जिन्दाबाद

@mohammedsalimkhan1702

भूतकाल मे जो भी हुआ उससे सीख लेते हुए, सब धर्म के लोग देश के लिए एकता बनाये रखे।

@f.mshaikh6595

46 मिनट में 1.8K views और 1.5K like मिले है
Congrats Sir

@VeerSingh-vt5ss

कभी गये तो नहीं। मगर देखा जरूर है। एपिसोड को सुनकर बहुत अच्छा लगा। पहली बार ये जानकारी मिली।

@mraj71111

बहुत अच्छी जानकारी आपके द्वारा मिलकर आपको हृदय से नमन वंदन करते हैं इसी तरह से बनाए रखें ज्ञानवर्धक करते रहे

@Oyeitsrajeev

आरएसएस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने प्रतिबंध लगा दिया था और इस शर्त के साथ प्रतिबंध हटाया था की आरएसएस भारतीय राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करेगा। कांग्रेस को सत्ता में आते ही बस वही प्रतिबंध फिर से लगा देना चाहिए। ये देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत ही जरूरी है

@rcpatel5460

अति सुंदर सर जी अगला एपिसोड बहुत जल्द बिल्कुल सही बता रहे हैं सत्य बातें हैं ❤️🌹🙏