कैसे होती है सहज में शादीयॉं,जयपूर सहजयोग केंद्र का अंतरराष्ट्रीय दिवाली पूजा और सामूहिक विवाह समारोह
ज्ञानेश्वर काकड | जयपूर
परमपूज्य श्री माताजी निर्मला देवी सहजयोग ट्रस्ट के राजस्थान सहजयोग केंद्र जयपुर के तत्वावधान में गुरुवार दि.१६ नवंबर से १९ तक चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दीपावली पूजा एवं सामूहिक विवाह समारोह वीटी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में शुरू हुआ्| सहजयोग से विवाह के लिए २५ जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे| समारोह की शुरुआत हवन के साथ गणेश वंदना से शुरू हुई्| हवन में विश्वशान्ति, मानवता के कल्याण, वातावरण की शुद्धि एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए हवन के माध्यम से १०८ आहुतियां दी गईं्| हवन के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय साधकों ने भाग लिया|
राष्ट्रीय सहजयोग के कार्यकारी ट्रस्टी व सचिव रमेश गुप्ता ने बताया कि सहजयोग कर रहे युवक-युवतियों मैं से विवाह के लिए इच्छुकों से आवेदन भरवाए जा रहे हैं्| इसके बाद दक्ष सहजयोगियों की कमेटी चैतन्य आधार पर वर-वधु के जोड़े का चयन किया जाता है| जोड़े की काउंसलिंग के बाद इनका विवाह सुनिश्चित किया जाता है|तो ट्रस्टी सोनाली दिदीने किस सहज विवाह की नियमावली का मार्गदर्शन किया...
コメント