Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: natural-voltaic-titanium
0いいね 8回再生

अजय देवगन से हुए ट्विटर वॉर के बाद भी Kajol की 'हां' के इंतजार में हैं Kichcha Sudeep

अजय देवगन से हुए ट्विटर वॉर के बाद भी Kajol की 'हां' के इंतजार में हैं Kichcha Sudeep, कहा, 'मैं कभी भी उम्मीद...'
Related Search
Why Kiccha Sudeep hates Ajay Devgn?
Kiccha Sudeep won't 'give up' on his dream to work with kajol
Kiccha Sudeep Holds on To Dream of Working With Kajol
Kiccha Sudeep unsure if his dream of working
Sudeep still yearns to work with Kajol
Kiccha Sudeep unsure if his dream of working with Kajol
Will Kiccha Sudeep's dream to act with Kajol come true?
Kichcha Sudeepa On The Huge Regret Of His Twitter Fight

#kajol
#ajaydevgan
#suddep
#kichchasudeep
कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रांत रोना को लेकर खासे बिजी हैं। इस फिल्म को सुपरस्टार विशाल स्तर पर रिलीज कर रहे हैं। ये उनकी पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। जिसकी वजह से कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। बीते दिनों ही किच्चा सुदीप और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की हिंदी को राष्ट्रभाषा बताने के मुद्दे पर जमकर बहस हो गई थी। दोनों सितारे इस मुद्दे पर ट्विटर पर भिड़ पड़े। जिसके बाद इस मुद्दे ने काफी तूल पकड़ा और कई राजनेता भी इस लड़ाई में कूद पड़े। बाद में दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर ही इस मुद्दे को दबाने की कोशिश करते हुए एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट तक किया था।

इस बड़े बवाल के बावजूद किच्चा सुदीप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुपरस्टार अजय देवगन की पत्नी और दिग्गज अदाकारा काजोल के साथ काम करने की इच्छा जताई। किच्चा सुदीप ने इस बात का भी दुख जताया कि अजय देवगन के साथ हुई ट्विटर पर बहस की वजह से उनके काजोल के साथ काम करने की उम्मीदें काफी कम हो चुकी हैं। मगर फिर भी वो अपनी ओर से इस उम्मीद को छोड़ना नहीं चाहते। किच्चा सुदीप ने कहा, 'मेरा एक ख्वाब है कि मैं काजोल मैम के साथ काम कर सकूं। मुझे लगता है कि ये उम्मीद इसी बहस के साथ धराशायी हो गई। मुझे नहीं पता कि ये अब कभी हो भी पाएगा या नहीं। लेकिन मैं काजोल के साथ काम करने की उम्मीद आखिरी दम तक नहीं छोड़ूंगा। ये मेरे दिमाग में बिल्कुल तय है।

काजोल के डाई हार्ड फैन हैं किच्चा सुदीप
ये पहली बार नहीं है जब किच्चा सुदीप ने अदाकारा काजोल के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। इससे पहले भी फिल्म स्टार किच्चा सुदीप ने एक इंटरव्यू में अदाकारा काजोल के लिए अपने जज्बात शेयर किए थे। फिल्म स्टार किच्चा सुदीप ने कहा था कि एक वक्त उनका काजोल पर बहुत क्रश था। बाद में उन्होंने अजय देवगन से शादी रचा ली। जिसकी वजह से वो अजय देवगन से नफरत करने लगे थे। उन्होंने बताया था कि उस वक्त उनके घर में काजोल की तस्वीरें और पोस्टर लगे हुआ करते थे।

コメント