Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: natural-voltaic-titanium
9いいね 404回再生

गुजरात का सोमनाथ मंदिर || Somnath Temple in Gujarat #viralvideo #viralshorts #kedarnath

गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है,हिंदू धर्म में इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अत्यधिक है,एक प्रमुख कथा के अनुसार यह मंदिर चंद्र देवता सोम द्वारा बनाया गया था,इस मंदिर का पहला निर्माण भगवान श्रीराम के द्वारा किया गया था फिर बाद में विभिन्न शासकों ने इसे पुनर्निर्मित किया,इस मंदिर को महमूद गजनवी ने 1हजार25 में लूटा था,इसके बाद भी इस मंदिर को कई बार पुनर्निर्मित किया गया।मंदिर में एक भव्य शिवलिंग स्थापित है और यह समुद्र के किनारे स्थित है।

コメント