श्रीमद भगवद गीता के अध्याय 16 में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिव्य और आसुरी गुणों का वर्णन किया गया है। इस वीडियो में हम समझेंगे कि दिव्य गुण जैसे अहिंसा, सत्य, क्षमा और दया कैसे आत्म-साक्षात्कार की ओर ले जाते हैं, जबकि आसुरी गुण जैसे क्रोध, मोह, और अहंकार व्यक्ति को अधोगति की ओर धकेलते हैं। जानिए कि इन गुणों का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है और कैसे इन्हें अपनाकर हम जीवन में सच्ची सफलता पा सकते हैं। भगवद गीता के इस ज्ञान से प्रेरणा पाएं और इसे अपने जीवन में उतारें।”
#भगवदगीता #BhagavadGita #Adhyay16 #दिव्यगुण #आसुरीगुण #जीवनकासार #spiritualgrowth #hindi #gyankibaat #successmindset #lifelearnings #sanatandharma
コメント