Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: natural-voltaic-titanium
95いいね 8314回再生

धौलपुर गंगापुर रेल लाइन प्रॉजेक्ट 18 किमी पटरी बदलने का काम शुरू, #dholpur #karouli #gangapurcity

धौलपुर-गंगापुर रेल प्रोजेक्ट में बड़ी प्रगति:18 किमी पटरी बदलने का काम शुरू, मार्च 2025 में ट्रायल; पहले फेज में सरमथुरा तक चलेगी ट्रेन


धौलपुर-गंगापुर रेल प्रोजेक्ट में 18 किमी पटरी बदलने का काम शुरू।
धौलपुर-गंगापुर रेल प्रोजेक्ट में 18 किमी पटरी बदलने का काम शुरू।
धौलपुर से गंगापुर सिटी तक की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना में पहले चरण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। 747 करोड़ रुपए की लागत से धौलपुर से सरमथुरा तक के पहले चरण में रेलवे ने धौलपुर स्टेशन से घड़ी सांदरा स्टेशन तक 18 किलोमीटर की पटरियों को बदलने का काम शुरू कर दिया है।


रेल अधिकारियों के अनुसार, मार्च 2025 तक इस खंड पर ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होने की संभावना है। मंगलवार को पटरियां बदलने का कार्य धौलपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया है। प्रोजेक्ट की कार्यान्वयन एजेंसी के मुताबिक, पूरी रेल लाइन का निर्माण दो चरणों में दिसंबर 2026 तक पूरा किया जाएगा।

दूसरे चरण में सरमथुरा से करौली होते हुए गंगापुर सिटी तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए 1,861 करोड़ रुपए की डीपीआर रेलवे को भेजी गई है। इस 76 किलोमीटर के मार्ग पर 15 बड़े पुल, 71 छोटे पुल, 36 रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) और 8 रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण प्रस्तावित है। यह परियोजना पूरी होने पर क्षेत्र के यातायात और आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगी।

コメント