आज का vlog आप सबके लिए,,डैंड्रफ हटाने का सबसे आसान सरल तरीका,, 3महीनों से थी परेशान एक बार में खत्म #familyvlogs @vinitajoshiofficial #dandrufftreatment #dandruff
डैंड्रफ सर (खोपड़ी )की एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण त्वचा के गुच्छे दिखाई देते हैं। यह अक्सर खुजली के साथ होता है। यह किसी समय में 90% से अधिक लोगों द्वारा पीड़ित होने के साथ बेहद आम है। यह ज्यादातर सर की सूखापन का एक परिणाम है और यही कारण है कि यह सर्दियों में रूसी से सर खराब हो जाता है। यह कई बार शर्मनाक हो सकता है। त्वचाविज्ञान कहता है कि कोई इलाज नहीं है। लेकिन अपने व्यक्तिगत अनुभव से, मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि आपकी रूसी चाहे कितनी भी गंभीर क्यों न हो, इस 2चीजों के साथ आप भी इसे अपने घर बैठे आसानी से ठीक कर सकते हैं। तो देर किस बात की एलोवेरा और कोई भी तेल जो आप इस्तेमाल करते हो मिलाओ और खुद फर्क देखो 3 बार लगाने से Dandruff डैंड्रफ जड़ से खत्म हो जाता हैं
ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगे तो वीडियो को
लाईक शेयर सबस्क्राइब करें
Thanks for watching 🙏🙏
コメント