#मरुधरा की माटी वीर सपूतों और योद्धाओं की जन्मभूमि रही है अनेकों महापुरुष इस धरा पर अवतरित हुए और लोक कल्याण के कार्य किए तथा जनमानस में #प्रेरणा के पथ प्रदर्शक बने।
ऐसे वीर सपूतों की जीवनियों को कथा रूप में संकलित कर आज भी बड़ी श्रद्धा के साथ गाया और सुना जाता है।
#पाबूजी_राठौड़ भी ऐसे ही एक महान वीर योद्धा हुए, जिन्होंने लोक हितार्थ अपना जीवन समर्पित कर दिया था, उन्हीं की जीवनी को #तोगाराम_आर्य द्वारा कथा सूत्र में पिरोया गया है आप भी सुनें, आनंद लें।
मन की शांति और तनाव मुक्त जीवन के लिए #देशी_वीणा_भजन #राजस्थानी_कथा_साहित्य #राजस्थानी_भक्ति_संगीत और #भजन_सत्संग सुनें और आनंद लें।
#देशी_वीणा_भजन
#राजस्थानी_वीणा_भजन
#मारवाड़ी_वीणा_भजन
#राजस्थानी_भक्ति_संगीत
#राजस्थानी_कथा_साहित्य
यहां तक आए है तो चैनल को #सब्सक्राइब ज़रूर करें ताकि आगे भी आपको ऐसे ही #मधुर_भजन #सत्संग #कथा_साहित्य सुनने को मिलते रहें।
#धन्यवाद...🙏
コメント