Sadi ki pahli rashm |शादी की पहली रस्म| cg jashpur #sadi #shadirashm
ShaadiVideo
✅ #IndianWedding
✅ #WeddingVibes
✅ #BrideGroom
✅ #WeddingCeremony
✅ #MarriageMoments
✅ #HappilyEverAfter
✅ #BigFatIndianWedding
✅ #HinduWedding
✅ #ShaadiKiRasme
✅ #SaatPheronKaBandhan
✅ #IndianBride
✅ #WeddingFunctions
✅ #HaldiMehndiSangeet
✅ #BandBajaBaarat
जशपुर, छत्तीसगढ़ में विवाह समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक मान्यताओं से जुड़े होते हैं। यहां के जनजातीय समुदायों और स्थानीय परंपराओं के अनुसार शादी की विभिन्न रस्में निभाई जाती हैं।
जशपुर में शादी की प्रमुख रस्में:
1. मंगनी (सगाई)
• विवाह की पहली औपचारिक रस्म होती है, जहां वर और वधू के परिवार आपसी सहमति से रिश्ता तय करते हैं।
• वर पक्ष, वधू के परिवार को उपहार और मिठाइयाँ भेंट करता है।
2. मांडप पूजा
• शादी से पहले वर और वधू के घरों में मंडप स्थापित कर पूजा की जाती है।
• इस दौरान गणेश पूजन और कुल देवी-देवताओं की पूजा की जाती है।
3. हल्दी (पिठी) की रस्म
• विवाह से एक दिन पहले दूल्हा और दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है।
• इसे शुभ माना जाता है और त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।
4. वर यात्रा (बरात निकालना)
• दूल्हा घोड़ी या वाहन पर सवार होकर परिवार और दोस्तों के साथ वधू के घर या विवाह स्थल तक जाता है।
• नाच-गाने और ढोल-नगाड़ों के साथ बरात की शोभायात्रा निकाली जाती है।
5. फेरे और सात वचन
• विवाह मंडप में अग्नि के चारों ओर सात फेरे लिए जाते हैं।
• इस दौरान पंडित मंत्रोच्चार करते हैं और वर-वधू एक-दूसरे को जीवनभर साथ निभाने की प्रतिज्ञा देते हैं।
6. सिंदूर और मंगलसूत्र
• दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है और मंगलसूत्र पहनाता है, जो विवाह का मुख्य चिह्न माना जाता है।
7. विदाई (गौना)
• विवाह के बाद वधू को विदा किया जाता है और वह अपने ससुराल जाती है।
• यह रस्म भावनात्मक होती है, जहां दुल्हन अपने माता-पिता के घर को छोड़कर नई जिंदगी की शुरुआत करती है।
8. गृह प्रवेश
• ससुराल में दुल्हन का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाता है।
• उसकी आरती उतारी जाती है और उसके पैर दूध व हल्दी मिले पानी में डुबोकर घर में प्रवेश करवाया जाता है।
विशेषताएँ
• जशपुर के आदिवासी समाज में विवाह पारंपरिक तरीके से होते हैं।
• यहाँ कई स्थानों पर “घोटुल परंपरा” भी देखने को मिलती है, जिसमें युवक-युवतियाँ आपसी सहमति से अपना जीवनसाथी चुनते हैं।
• विवाह के दौरान पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों का आयोजन भी किया जाता है।
コメント