इस समय पूजा करने से नाराज हो जाते हैं देवी -देवता रखें खास ध्यान ||
जब घर में किसी का जन्म या मृत्यु होती है तब सूतक लग जाता है, ऐसे समय देवी देवताओं की पूजा करना शास्त्रों में वर्जित बताया गया है, सूतक के समाप्त होने के बाद ही पूजा पाठ और भगवान का पूजन स्पर्श करना चाहिए, ऐसी धार्मिक मान्यता है, सूतक के समय जितने भी खून के रिश्ते के बंधु बांधव होते हैं, उन सभी घरों में सूतक लग जाता है इसलिए इस समय पूजा अर्चना सही नहीं माना जाता
Related search...
#किस समय पूजा करने नाराज हो जाते हैं देवी-देवता #इस तरह ना करें पूजा # इस समय ना करें पूजा #इस समय पूजा निषेध #महिलाएं इस समय न करें पूजा #इस समय पूजा करना वर्जित #भक्ति_कथा #पौराणिक_कथा #आध्यात्मिक_कथा #पुराणों_की_कथा #दादी_नानी_के_किस्से_कहानियां
コメント