अगर आप भी अपने सारी परेशानियां दूर करना चाहते है Vastu Ethology Tips Dhan Labh Kaise ho Vastushastra
घर की उत्तर पूर्व दिशा का मध्य स्थान ईशान कोण कहलाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की ये दिशा अत्यधिक शुभ होती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है. ऐसे में इस दिशा से जुड़ी हर बात न सिर्फ एक अलग अहमियत रखती है बल्कि इसका घर के सभी सदस्यों पर भी अहम प्रभाव पड़ता है.
यह दिशा-क्षेत्र किसी भी ईमारत का सबसे पवित्र स्थान होता है जिसमें ईश्वर का निवास स्थान होता है। ऐसा माना जाता है कि घर के ईशान कोण को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए जिससे घर में सुख-शांति,आरोग्य और लक्ष्मी का वास हो
ईशान कोण में क्या नहीं करना चाहिए
ऐसा माना जाता है कि यदि आप इस स्थान पर भारी चीज रख देते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार रुक जाता है, जिससे आपको धन हानि हो सकती है। ईशान कोण में स्टोर रूम आदि बनाने से बचना चाहिए। देवी-देवताओं का वास होने के कारण कभी भी इस दिशा में जूते, चप्पल या फिर कूड़ा कचरा इकठ्ठा न करें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा में मंदिर बनाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा इस दिशा में भगवान कुबेर की तस्वीर या मूर्ति रखना भी शुभ माना जाता है। अगर आप पेड़-पौधे लगाना चाहते हैं तो मनी प्लांट और तुलसी जैसे पौधे लगा सकते हैं।
コメント