Nayika Devi full movie explained in Hindi नायिका देवी की यह कहानी फिल्म से थोड़ी अलग है लेकिन रानी नायिका देवी गुजरात की वह वीर शासिका थीं जिन्होंने मुहम्मद गौरी को पराजित किया था। मुहम्मद गौरी की विशाल सेना को उन्होंने अपने रणनीतिक कौशल से एक अपेक्षाकृत कम सेना के साथ ही हरा दिया था। इस हार का खौफ गौरी ताउम्र नहीं भुला पाया और उसने अपने जीवन काल में फिर कभी भी अंहिलवाडा पाटन की तरफ़ आंख नहीं उठाई। रानी नायिका देवी, चालुक्य राजा कुमारपाल सिंह सोलंकी, अजयपाल सिंह सोलंकी और मूलराज द्वितीय सोलंकी की कहानियां भारत के गर्वीले इतिहास की धरोहर हैं। हमें इनसे जरूर परिचित होना चाहिए।
Indian Warrior Queen Nayika Devi
Kahaniyon Ki Chaupal
#story #kahaniyonkichaupal #kahani #stories #historical #nayikadevi
コメント