#soundbathmeditation
विशिष्ट ध्वनि तरंगों में मस्तिष्क के विभिन्न भागों को जागृत करने का पूर्ण सामर्थ्य है। ध्वनि उपचार के इस सत्र में ऐसी ध्वनियों का प्रयोग करके मस्तिष्क के कोने तोने को जगाने का प्रयास है। इससे मस्तिष्क पूर्ण रूपेण जागृत और कार्यशील होता है। हमारी कार्य क्षमता तो बढ़ती ही है, हमारे अंदर विकट से विकट समस्याओं से सफलता पूर्वक निपटने की कुशलता आ जाती है।
हाथ कंगन को आरसी क्या। इस सत्र को शान्त स्थान में बैठ कर एकाग्रता के साथ सुनें। मन में अभूतपूर्व शान्ति और एकाग्रता का अनुभव होगा। इसी सत्र को तीन सप्ताह लगातार प्रति दिन किसी एक समय ध्यान पूर्वक सुनें। आपको ध्वनि तरंगों की शक्ति का अनुभव हो जाएगा। बुद्धि में तीक्ष्णता बढ़ने का अनुभव होने लगेगा। और जीवन में रूपान्तरण महसूस होगा।
#soundhealing #soundtherapy
#soundbath #soundhealing #soundtherapist #soundtherapy #soundtherapyhealing #healing #healingmusic #chakras #chakrahealing #chakrahealingmusic #ancestralhealing #ancestralknowledge
コメント