Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: wtserver3
1いいね 13回再生

Elvish Yadav पर गमले चुराने का आरोप|,elvish yadav new video 2023|elvish yadav vlogs new|, सनातन धर्म

Elvish Yadav पर गमले चुराने का आरोप|,elvish yadav new video 2023|elvish yadav vlogs new|, सनातन धर्म

एल्विश यादव यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो अक्सर ट्रेंड करते हैं. अब गुरुग्राम में गमला चोरी होने के मामले में उनका नाम आ रहा है. लोग सबूत के तौर पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. एल्विश ने भी खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है.


गुरुग्राम के गमला चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, हरियाणा पुलिस ने मनमोहन यादव नाम के व्यक्ति को गमला चोरी के लिए अरेस्ट किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव को लोग निशाना बना रहे हैं. लोग फोटो और वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि जिस कार से गमले चोरी किए गए, वह एल्विश यादव की थी, या वे इस्तेमाल करते थे.

वायरल वीडियो में कुछ लोगों को गमले चुराकर गाड़ी में रखते हुए देखा जा सकता है. ये गमले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यहां की सजावट के लिए लाए गए थे. सोशल मीडिया पर लोग मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को 'गमला चोर' बोलकर धड़ल्ले से ट्वीट कर रहे हैं.

इनका कहना है कि जिस लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल गमले चुराने के लिए किया गया है, वो एल्विश की है. दूसरी तरफ एल्विश ने ट्वीट कर इन आरोपों से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उनके बारे में फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं.

コメント