Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: wtserver3
2いいね 94回再生

सुबह इन मंत्रों को पढ़ने से नहीं होती है धन की कमी|| Subha In Mntro Ko Padhne Se Nhi Hoti Dhn Ki Kami

सुबह इन मंत्रों को पढ़ने से नहीं होती है धन की कमी|| Subha In Mntro Ko Padhne Se Nhi Hoti Dhn Ki Kami




ऐसा कहा जाता है कि जिसकी सुबह अच्छी होती है उसका पूरा दिन अच्छा गुजरता है। शास्त्रों में भी इस बात पर जोर दिया गया है कि जब सुबह की शुरुआत अच्छी होती है तो दिन भी अच्छा होता है और इस अच्छे दिन की कामना के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। ऐसी ही एक परंपरा है कि सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखना चाहिए, इससे कई फायदे मिलते हैं। कर दर्शनम् की एक परंपरा है जिसमें सुबह उठते ही अपनी दोनों हथेलियों को आपस में जोड़ लें और फिर खोलकर इस मंत्र का जाप करें- कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमधे सरस्वती। करमूले तू गोविंदः प्रभाते करदर्शनम्। अर्थ- (मेरे) हाथ के अग्र भाग में महालक्ष्मी, मध्य भाग में सरस्वती और मूल भाग में भगवान विष्णु निवास करते हैं। मैं उनको प्रणाम करता हूं, उनको देखता हूं।
_____________×××××___________×××××_________

कहते है जिसकी सुबह अच्छी होती है उसका पूरा दिन अच्छे से बीतता है। शास्त्रों में भी इस बात पर जोर दिया गया है कि सुबह की शुरूआत अच्छी होने पर दिन भी अच्छा होता है और इसी अच्छे दिन की कामना करने के लिए लोग अलग-अलग तरह के नुस्खे अपनाते है। ऐसी ही एक परंपरा है कि सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखना चाहिए इससे कईं लाभ प्राप्त होते हैं। कर दर्शनम् के एक परंपरा है जिसमें आप सुबह उठते ही अपने दोनों हथेलियों को आपस में मिलाएं और फिर खोल लें औप इस मंत्र का उच्चारण करें- कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती। करमूले तू गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम् ॥

#SubahUthteHiHathDekhneKaMantra

コメント