मेरा नाम ब्रह्म प्रकाश गौड़ है। कोई विषेष योग्यता मेरे में न थी। पर, कहीं से मन में कुछ प्रश्न सघन होते गए। जीवन क्या है? बहिर्जगत की उपलब्द्धियाँ बासी क्यों हो जाती हैं? जीवन में जो उतार चढ़ाव है उसके पीछे क्या शक्तियाँ कार्यरत हैं? सब कुछ मात्र संयोग है या ईश्वरीय संयोजना है? कालान्तर में ये प्रश्न ही श्री गुरु के पास ले गए।
पिछले तीन दशकों में जो कुछ सीखने को मिला उसके साथ गुरु तत्व की कुछ कुछ समझ भी अंतर में बनने लगी। इस दिशा में श्री गुरुगीता, जो स्कन्दपुराण में वर्णित शिव-पार्वती संवाद है. की विशेष भूमिका है।
मैं पिछले कुछ समय से श्री गुरुगीता के विषय में अपनी अंतर्दृष्टि को साधकों के साथ बाँटने की प्रयास कर रहा हूँ। यह वीडियो श्रृंखला उसी दिशा में एक और प्रयास है।
जिज्ञासु साधकों के लिए विस्तार में दिए गए व्याख्यान हिन्दी व अंग्रेज़ी में अलग से उपलब्द्ध हैं। जिनकी उत्सुकता इनमें है, वे मुझसे नीचे दिए व्हॉटसैप नम्बर व ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं:
+91 887 9010000 ; bpgaur1952@gmail.com
यह हिन्दी चैनल हिन्दी भाषियों की सेवा हेतु है। इसकी सामग्री अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे इसके लिए कृपया इस वीडियो को लाइक व इस चैनल को सब्सक्राइब करें।
#gurugita
#gurutatvam
#gurugita
#srigurugita
#grurugeeta
#gurukripa
#gurukrupa
コメント