बाबा बागेश्वर बिहार आ रहे हैं. वह पांच दिवसीय दौरे पर गोपालगंज के रामनगर गांव के राम जानकी मठ में हनुमंत कथा करेंगे.
गोपालगंज:देश के चर्चित कथा वाचकबागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्रीफिर बिहार आने वाले हैं. बागेश्वर बाबा पांच दिवसीय दौरे पर गोपालगंज के भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के रामनगर गांव में स्थित राम जानकी मठ के परिसर में रहेंगे. 6 से 10 मार्च तक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा करेंगे. इसकी जानकारी बागेश्वर धाम सरकार ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डालकर इसकी जानकारी दी.'बिहार में का बा! बागेश्वर बाबा'..: भोरे के रामनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में कहा है कि 'बिहार में का बा! बागेश्वर बाबा'. यह कहते हुए लोगों से कथा में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है आओ एक नई बयार में चलते है, आओ फिर बिहार में चलते हैं.
"पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा प्रतिदिन अपराह्न के तीन बजे से सात बजे तक होगी. कार्यक्रम को लेकर पांच मार्च को रामनगर मठ से एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. जो मठ से शुरू होकर लखरांव शिव मंदिर तक जाएगी और पुनः वापस रामनगर मठ पर लौट जाएगी."- हेमकांत शरण देवाचार्य, महंत, रामनगर मठ
60 एकड़ जमीन में पंडाल:रामनगर मठ के महंत हेमकांत शरण देवाचार्य ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मठ के समीप की करीब 60 एकड़ जमीन में पंडाल बनाने में मेरठ से आए कारीगर अब पंडाल का अंतिम रूप देने वाले हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी पूरी टीम के ठहरने का इंतजाम मठ परिसर में ही बनाए जा रहे आधुनिक गेस्ट हाउस में किया गया है. वहीं देश के अन्य हिस्सों से आने वाले साधु संतों के ठहरने के लिए कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है.सुरक्षा में तैनात होंगे 2500 पुलिसकर्मी: पं.धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है.पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है. इसको लेकर एसपी अवधेश दीक्षित द्वारा रामनगर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल से लेकर आवागमन के रास्तों की जांच की. एसपी ने इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठकर रूट चार्ट तैयार किया गया. उन्होंने कहा कि 2500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.आठ लेयर में होगी बाबा की सुरक्षा: एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा आठ लेयर में होनी है. इसे लेकर भी मंथन किया गया. इधर, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुशीनगर जिले के सेवरही से कथा स्थल तक सड़क मार्ग से आएंगे. जिसकी सुरक्षा और उनके आने जाने के मार्ग को भी चिह्नित किया गया है.चार्टर प्लेन से पहुंचेगे पटना:पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पांच मार्च को खजुराहो एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट पर अपने चार्टर प्लेन से पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से वह वैशाली जिले के जुरावनपुर गांव पहुंचेंगे. एसपी ने बताया कि उसके बाद शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह में शामिल होंगे. उसी दिन शाम को पुनः वापस सड़क मार्ग से होते हुए पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से चार्टर प्लेन से कुशीनगर एयरपोर्ट उतरेंगे. वहां से मुख्य जजमान अजय राय के निवास स्थान पहुंचेंगे।
#trending #gopalganj #bihar #गोपालगंज #shortsfeed #viral #बागेश्वर_धाम_सरकार
コメント