Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: natural-voltaic-titanium
2いいね 8回再生

Pushpa 2: नहीं होगी श्रीवल्ली के किरदार की मौत, Rashmika Mandanna को लेकर उड़े निर्माता के होश !!

Pushpa 2: नहीं होगी श्रीवल्ली के किरदार की मौत, Rashmika Mandanna को लेकर उड़े निर्माता के होश !!

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 पर हर किसी की नजर है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर इन दिनों कई खबरें चर्चाओं में हैं। कुछ दिनों पहले ही रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि अल्लू अर्जुन स्टारर निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म के दूसरे पार्ट में अदाकारा रश्मिका मंदाना के किरदार श्रीवल्ली की मौत हो जाने वाली है। इस खबर ने इंटरनेट की दुनिया में काफी हंगामा मचाया। फिर सुनने में आया कि अदाकारा रश्मिका मंदाना के किरदार श्रीवल्ली की मौत भंवर सिंह शेखावत यानी फहाद फासिल के किरदार के हाथों होने वाली है। इन रिपोर्ट्स की वजह से अल्लू अर्जुन की इस अपकमिंग फिल्म पर हर किसी की नजर रही।

क्या वाकई हो जाएगी श्रीवल्ली की मौत
अब इसी सवाल को लेकर हाल ही में जब फिल्म के निर्माता से बात की गई तो उन्होंने इन रिपोर्ट्स को महज कोरी अफवाह करार दे दिया। फिल्म निर्माता वाई रवि शंकर ने इस मुद्दे पर बात करते हुए इन खबरों को गलत बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि पुष्पा 2 में अभी क्या होने वाला है इसकी जानकारी किसी को नहीं है, मगर श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) का किरदार नहीं मरेगा। उन्होंने कहा, 'ये सब बकवाल है। ये सब नॉनसेंस हैं। सही बताऊं तो हमने भी अभी तक स्क्रिप्ट नहीं सुनी है। तो ऐसा नहीं होने वाला है। ये सब सिर्फ कयासबाजी है। आज आप इस फिल्म के बारे में कुछ भी लिखें, मगर किसी को फिल्म के बारे में जानकारी नहीं है। दूसरी वेबसाइट्स भी इसे लेकर लिख रही हैं औऱ टीवी चैनलों पर भी चल रहा है। मगर ये एक गलत खबर है।'

रश्मिका मंदाना के फैंस की आएगी जान में जान
हालांकि ये खबर सुनकर रश्मिका मंदाने के फैंस जरुर खुशी से उछल जाने वाले हैं। बता दें कि फिल्म निर्देशक सुकुमार अपनी इस मचअवेटेड फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। चर्चा है कि इसकी शूटिंग जुलाई अंत या अगस्त तक शुरू हो जाने वाली है।

pushpa 2 trailer,
pushpa 2,
pushpa 2 movie,
pushpa 2 songs,
pushpa 2 movie hindi dubbed,
pushpa 2 full movie,
pushpa 2 release date,
pushpa 2 trailer telugu,
pushpa 2 picture,
pushpa 2 ka trailer

コメント