आज विदिशा शहर में सागर रोड स्थित सेंट मेरी स्कूल के पास सुभाष नगर में अज्ञात बदमाशों द्वारा श्री गणपति जी की झांकी और कार में तोड़फोड़ कर फायरिंग भी करने की शिकायत निवासियों द्वारा की गई है इस घटना की सूचना मिलने पर CSP राजेश तिवारी और दोनों थानों के TI के साथ पुलिस टीमें घटनास्थल पर है जहां निवासियों में खासा आक्रोश है और निवासियों द्वारा सुबह होते ही चक्का जाम कर दिया गया है ।
#infovidisha #पुलिस #vidishanews #vidishapolice #vidishatoday #एक्सीडेंट #police #vidisha #क्राइम #crime
आज रात को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मकराना मार्बल के सामने लगी हुई गणेश जी की झांकी को खंडित कर दिया गया है कृपया कर सभी लोग कल इकट्ठा होकर चका जाम कर एफआईआर दर्ज करना है,और आरोपियों को गिरफ्तारी तुरंत की जाए,, आरोपी अपने साथ कट्टा लेकर आए थे और हवाई फायर भी कर रहे थे देहेसत मचा कर चले गए,
#news #vidisha #vidishanews #vidishamp #mpnews #mp #ganesh #viral #shortsfeed #viralnews #livenews #trending #randomsena
コメント